Friday 19 October 2012

ब्लॉगर का डिफ़ाल्ट कमेंट सिस्टम कैसे करे

यदि आप ब्लॉगर का डिफ़ाल्ट कमेंट सिस्टम बंद करना चाहते हैं तो इसको बंद करने का सबसे सरल विधि है:
1. Dashboard पर जायें और Blog को चुनें
2. Settings की टैब पर जायें
3. फिर Posts and Comments की टैब पर जायें
4. और Comment Location के सामने DropDown से Hide विकल्प चुनें
5. और दायीं ओर Save Settings के नारंगी बटन पर क्लिक करके सहेज दें

कैसे अपने नेवीगेशन पट्टिका (Navbar) को हटाये



चरण 1: इस पेज पर जायें
चरण 2: Layout पर क्लिक करें
चरण 3: Edit HTML पर क्लिक करें
चरण 4: अब यह कोड खोजें
चरण 5: इस कोड की खोज करिए

चरण 6: अब ठीक इसके ऊपर यह कोड पेस्ट कर दीजिए
चरण 7: टेम्पलेट को सहेज दीजिए और नेवीगेशन बार गायब हो जायेगी।

गूगल सर्च में आपका ब्लॉग सबसे ऊपर कैसे आये


Hindi Blog Search
अपनी ग़लतियों से सीखें आपमें से बहुत से लोग लेबल या टैग का ग़लत इस्तेमाल करते हैं। जैसे आप में से बहुत लोगों का लेबल आपका नाम या सर्वाधिकार सुरक्षित ऐसा कुछ होता है। प्रश्न यह है कि आख़िर लेबल है क्या बला? लेबल को आप संदर्भ शब्द से सम्बंधित कर सकते हैं। ऐसे शब्द जो आपकी पोस्ट में बहुत महत्वपूर्ण हैं और आप जिन शब्दों को लेकर गूगल सर्च में अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में नामांकित कराना चाहते हैं। आप इससे विस्तृत ढंग से मेरे इस अन्य किसी ब्लॉग पर लगे लेबल या मूल से समझ सकते हैं। एक यही तरीक़ा नहीं है जिससे अपनाकर आप गूगल खोज में सबसे ऊपर आ सकते हैं। और बातें है जिनका ध्यान रखना होता है। जिनमें से एक बात को आपको अवश्य माननी चाहिए वह है कि आप अपने ब्लॉग के हर पृष्ठ को गूगल के लिए अलग कर दें यानी हर पेज अपनी यूनिक आई डी रखे। इसको इस तरह से आसानी से समझ सकते हैं कि जब आप अपने ब्लॉग को ब्राउज़र में खोलते हैं तो ब्राउज़र में ऊपर पहले आपके ब्लॉग का नाम आता है फिर आपकी पोस्ट का नाम आता है फिर कुछ और जैसे इंटरनेट एक्स्प्लोरर या मोज़िला फ़ायर फ़ॉक्स या अन्य कुछ। लेकिन जब आप अपने ब्लॉग के हर पन्ने के लिए यूनीक आई डी सेट कर देते हैं तो सिर्फ़ आपकी पोस्ट का शीर्षक और ब्राउज़र का नाम आता है। ऐसा उत्कृष्ट तरीक़ा आजकल वर्डप्रेस में इस्तेमाल होता हैं। ब्लॉगर ने इसे अभी नहीं अपनाया है लेकिन इसे आगे अपनाया जाना निश्चित है। लेकिन इस बेहतरीन सुविधा से आप आज ही से लाभांवित हो सकते हैं आइए इसे कैसे किया जाये इसे समझें:

प्रक्रिया/अपनाये जाने वाले चरण:
आप डैशबोर्ड पर जायें > फिर लेआउट पर जायें > फिर Edit HTML का विकल्प चुनें

तत्पश्चात इस कोड की सर्च करें:

 और इस पूरे कोड को इस कोड से बदल दें:
और इस तरह सारा काम ख़तम हो गया।
इसके फ़ायदे: 
 1. गूगल में सर्च करने करने पर आपका ब्लॉग 1 से 5 खोज पेजों में शामिल हो जाता है क्योंकि ब्लॉग का हर पेज अलग समझा जाता है। 
 2. आपके ब्लॉग की गूगल रैंक बढ़ती है 
 3. आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ता है 


महत्वपूर्ण: इस सब प्रक्रिया में रैंक बढ़ने में लगभग 15 दिन या एक महीना लगेगा या इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपने लेबल/ टैग को किस तरह इस्तेमाल करते आ रहे हैं या अब करेंगे।

ब्लॉगर का नया इन्टर्फ़ेस लागू होने के बाद इतना करने के बाद आपको ये भी करना होगा। New Advanced SEO for Blogger

कैसे ब्लागस्पाट पर फोटो अपलोड करे ?

ब्लागस्पाट पर फोटो अपलोड करने के छह: तरीके है।

1. फोटो अपने कंप्यूटर पर पहले से है
2. फोटो जो आप पहले ही लोड कर चुके है 
3. पिकासा वेब एल्बम से 
4. अपने मोबाइल फ़ोन से 
5. अपने वेबकैम से 
6. आखिर में फोटो के url से (url का मतलब http://www.abc.com/abc.jpg)

सबसे पहले नीचे दिखाये गए चित्र के अनुसार Insert Image बटन पर क्लिक करे 

आपके सामने एक छोटा स्क्रीन खुलेगा, जिस में ऊपर बताये गये छह: विकल्प होगे 

हम यहाँ पर सबसे आसन तरीका अपनायेगे जो की हम अपना तस्वीर कंप्यूटर से अपलोड करंगे।इसके लिए सबसे पहले (अपलोड) विकल्प पर क्लिक करे ।
 आपने सामने एक स्क्रीन खुलेगा उस पर (चूसे फाइल्स) पर क्लिक करे

 इससे एक स्क्रीन खुलेगा उस स्क्रीन से आप अपने कंप्यूटर पर पहले से रखे तस्वीर को अपलोड करने के लिए चुन सकते है ।

एक साथ आप कई तस्वीरे चुन सकते है। एक बार सरे तस्वीर चुनने के बाद आप ओपन बटन पर क्लिक करे।   धीरे धीरे एक एक कर सरे तस्वीर अपलोड होते आपको दिखेगे।

जैसे की आप देख सकते है मैंने एक तस्वीर अपलोड कर लिया । अब आखिर में उस तस्वीर पर क्लिक करे और ऐड सिलेक्टेड(Add Selected ) बटन क्लिक करे और हो गया ।
एक बार करने पर बड़ा आसान लगने लगेगा ।

ब्लॉगर ब्लॉग कैसे नाये


वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रतर्शित सूचना या चर्चा को पोस्टो  के रूप में प्रतर्शित  करने को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है। इन पोस्टो के संकलन को ब्लॉग कहा जाता है। ब्लॉग पर सबसे अंत में प्रकाशित पोस्ट सबसे पहले दिखाई देता है। ब्लॉग को ब्लागस्पाट, वर्डप्रेस आदि जैसे कई प्लेटफार्मों में प्रकाशित किया जा सकता है। आज हम यहाँ ब्लागस्पाट पर ब्लॉग बनाना सेखेगे

ब्लॉग शुरू करने से पहले अपने ब्लॉग के विषय की रूपरेखा तैयार कर ले। इसके बाद

1.  सबसे पहले www.blogspot.com पर जाये
2.  उसके बाद आपने gmail ID से ब्लागस्पाट पर लॉग इन करे



















2.  नीचे दिखाए चित्र के अनुसार New Blog पर Click करे के














3.  नीचे दिखाए चित्र के अनुसार Title कॉलम में अपने ब्लॉग का शीर्षक लिखे ।
4.  इसके बाद Address कॉलम में अपने ब्लॉग का पता लिखे, यह पता आपके ब्लॉग तक लोगो को  लायेगा
जैसे के (http://abc.blogspot.com)
5.  इसके बाद Template में से आपके इच्छा अनुसार टेम्पलेट का चेयन करे ।
6.  ऊपर बताये गये तीनो कॉलम का चेयन के बाद Create Blog बटन क्लिक करे ।



7.  आप अपने पहले ब्लॉग के पहले पोस्ट प्रकाशित करने के लिए तैयार है।



8.  पोस्ट को प्रकाशित करने के लिए Publish बटन पर क्लिक करे।