Friday 19 October 2012

ब्लॉगर ब्लॉग कैसे नाये


वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रतर्शित सूचना या चर्चा को पोस्टो  के रूप में प्रतर्शित  करने को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है। इन पोस्टो के संकलन को ब्लॉग कहा जाता है। ब्लॉग पर सबसे अंत में प्रकाशित पोस्ट सबसे पहले दिखाई देता है। ब्लॉग को ब्लागस्पाट, वर्डप्रेस आदि जैसे कई प्लेटफार्मों में प्रकाशित किया जा सकता है। आज हम यहाँ ब्लागस्पाट पर ब्लॉग बनाना सेखेगे

ब्लॉग शुरू करने से पहले अपने ब्लॉग के विषय की रूपरेखा तैयार कर ले। इसके बाद

1.  सबसे पहले www.blogspot.com पर जाये
2.  उसके बाद आपने gmail ID से ब्लागस्पाट पर लॉग इन करे



















2.  नीचे दिखाए चित्र के अनुसार New Blog पर Click करे के














3.  नीचे दिखाए चित्र के अनुसार Title कॉलम में अपने ब्लॉग का शीर्षक लिखे ।
4.  इसके बाद Address कॉलम में अपने ब्लॉग का पता लिखे, यह पता आपके ब्लॉग तक लोगो को  लायेगा
जैसे के (http://abc.blogspot.com)
5.  इसके बाद Template में से आपके इच्छा अनुसार टेम्पलेट का चेयन करे ।
6.  ऊपर बताये गये तीनो कॉलम का चेयन के बाद Create Blog बटन क्लिक करे ।



7.  आप अपने पहले ब्लॉग के पहले पोस्ट प्रकाशित करने के लिए तैयार है।



8.  पोस्ट को प्रकाशित करने के लिए Publish बटन पर क्लिक करे।

No comments:

Post a Comment