Showing posts with label फोटो अपलोड करे. Show all posts
Showing posts with label फोटो अपलोड करे. Show all posts

Friday 19 October 2012

कैसे ब्लागस्पाट पर फोटो अपलोड करे ?

ब्लागस्पाट पर फोटो अपलोड करने के छह: तरीके है।

1. फोटो अपने कंप्यूटर पर पहले से है
2. फोटो जो आप पहले ही लोड कर चुके है 
3. पिकासा वेब एल्बम से 
4. अपने मोबाइल फ़ोन से 
5. अपने वेबकैम से 
6. आखिर में फोटो के url से (url का मतलब http://www.abc.com/abc.jpg)

सबसे पहले नीचे दिखाये गए चित्र के अनुसार Insert Image बटन पर क्लिक करे 

आपके सामने एक छोटा स्क्रीन खुलेगा, जिस में ऊपर बताये गये छह: विकल्प होगे 

हम यहाँ पर सबसे आसन तरीका अपनायेगे जो की हम अपना तस्वीर कंप्यूटर से अपलोड करंगे।इसके लिए सबसे पहले (अपलोड) विकल्प पर क्लिक करे ।
 आपने सामने एक स्क्रीन खुलेगा उस पर (चूसे फाइल्स) पर क्लिक करे

 इससे एक स्क्रीन खुलेगा उस स्क्रीन से आप अपने कंप्यूटर पर पहले से रखे तस्वीर को अपलोड करने के लिए चुन सकते है ।

एक साथ आप कई तस्वीरे चुन सकते है। एक बार सरे तस्वीर चुनने के बाद आप ओपन बटन पर क्लिक करे।   धीरे धीरे एक एक कर सरे तस्वीर अपलोड होते आपको दिखेगे।

जैसे की आप देख सकते है मैंने एक तस्वीर अपलोड कर लिया । अब आखिर में उस तस्वीर पर क्लिक करे और ऐड सिलेक्टेड(Add Selected ) बटन क्लिक करे और हो गया ।
एक बार करने पर बड़ा आसान लगने लगेगा ।